हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हज़रत इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम फरमाते हैं जब मोहर्रम का चांद नज़र आता है दो फरिश्ते इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के खून आलूदा कपड़े फैला देते हैं हम और हमारे चाहने वाले इसे आंखों से नहीं बल्कि दिल की बसिरत से देखते हैं और उस कपड़े को देखते ही ग़म तारी हो जाता है और वह अज़ादारी करने लगते हैं।
रौज़ाये मुबारक हज़रत अब्बास अ.स. को
मुहर्रम के नज़दीक आते ही केयर डिपार्टमेंट के सदस्यों ने हरम पर को काले कपड़ों और तरह-तरह के बैनर सजा दिए हैं। मोहर्रम के दौरान होने वाली मजलिसे और अज़ादारी के हवाले से भी तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली है।
डायरेक्टर ज़ैनुद्दीन क़रशी ने कहा कि हमारे काम करने वालों ने तमाम चीज़ की तैयारियां कर ली है।
कार्यालय की मदद से हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम को पूरी तरीके से काले कपड़ों से और बैनर से सजा दिया गया है ताकि मोहर्रम में अज़ादारी बरपा हो सके और पहली मोहर्रम से लेकर 12 मोहर्रम तक मजलिसे होती रहेंगी,
समाचार कोड: 371184
8 अगस्त 2021 - 14:51
हौज़ा/रौज़ाये मुबारक हज़रत अब्बास अ.स. को मुहर्रम के नज़दीक आते ही केयर डिपार्टमेंट के सदस्यों ने हरम पर को काले कपड़ों और तरह-तरह के बैनर सजा दिए हैं। मोहर्रम के दौरान होने वाली मजलिसे और अज़ादारी के हवाले से भी तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली है।